रायपुर. छत्तीसगढ़ में ब्रेक के बाद एक बार फिर मानसून ने एक्टिव हो गया है. बस्तर में एंट्री के बाद मानून बीजापुर और सुकमा में अटक गया था. शुक्रवार को मानसून की गतिविधि तेज हुई और पेंड्रा, कोरबा, रायगढ़ और रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई. दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी और गरियाबंद में भी मानसून एक्टिव हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटे में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो सकता है. मध्य छत्तीसगढ़ को कवर करने के बाद मानसून उत्तरी हिस्से की ओर बढ़ रहा है.
पिछले 24 घंटे में कोरिया, जांजगीर, कवर्धा, बिलासपुर, रायगढ़ सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. राजधानी रायपुर को खरोरा इलाके में 96 मिली बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी.
आज 6 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 6 जिले कांकेर, राजनांदगांव, कोण्डागांव, बालोद, गरियाबंद और धमतरी में येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि इस बात समय से पहले मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया था. 8 जून को मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो गई थी. इसके बाद करीब 10 दिनों तक मानसून थोड़ा कमजोर हो गया था. मानसून 20 जून को दुर्ग तो 21 जून को रायपुर में एक्टिव हुआ.
फिलहाल पूरे प्रदेश में 49.9 मिली बारिश हुई है, जो औसत से 48 फीसदी कम है अब मानसून एक्टिव हो गया है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. इससे बारिश का कोटा भी पूरा हो जाएगा.