छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर से रायपुर तक बन रहे फोरलेन के काम को 14
अगस्त की शाम तक हर हाल में पूरा करने और 15 अगस्त से शुरू करने का निर्देश
दिया है. फोरलेन निर्माण का ठेका तीन कंपनियों को दिया गया था. इसमें से
दो कंपनियों एल एंड टी और पुंज लॉयड के हिस्से का काम अब तक बचा हुआ है.
हालांकि बिलासपुर से सरगांव तक दिलीप बिल्डकॉन को मिला काम पूरा हो गया है.
साल 2015 में वर्क ऑर्डर जारी किया गया था
मिली जानकारी के मुताबिक फोरलेन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में
दिए जाने वाले मुआवजे की राशि 40 करोड़ से बढ़कर 360 करोड़ होने के मामले में
हाईकोर्ट ने 14 अगस्त तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. बता
दें कि बिलासपुर से रायपुर तक फोरलेन के निर्माण के लिए वर्ष 2015 में वर्क
ऑर्डर जारी किया गया था. एग्रीमेंट के मुताबिक ठेका कंपनियों को अप्रैल-मई
2018 तक काम पूरा करना था.
हाईकोर्ट ने नवंबर 2017 में सुनवाई करते हुए 31 मई 2018 तक की डेडलाइन दी
थी, लेकिन इस समय सीमा में भी काम पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद फिर से हुई
सुनवाई के दौरान ठेका कंपनियों ने पर्याप्त मात्रा में सीमेंट नहीं मिलने
की वजह से काम में परेशानी होने की जानकारी दी. ऐसे में बिलासपुर से रायपुर
तक बन रहे हो फोरलेन के काम में लगातार हो रही देरी को लेकर रजत तिवारी और
अन्य ने हाईकोर्ट में 2016 में जनहित याचिका प्रस्तुत की थी.
अब HC ने 15 अगस्त को फोरलेन शुरू करने के लिए कहा है