Home मनोरंजन इस फिल्म में 8 मिनट के एक्शन सीन पर खर्च हुए 70...

इस फिल्म में 8 मिनट के एक्शन सीन पर खर्च हुए 70 करोड़, तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड्स?

74
0

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास ने जहां अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया वहीं अब एक बार फिर प्रभास, सिनेमा जगत में मौजूद कई फिल्मों के रिकॉर्ड से टक्कर लेने के लिए जल्द ही अपनी फिल्म ‘साहो’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म बड़ी लागत के साथ बन रही है. वहीं खबर है कि फिल्म के एक एक्शन सीन को फिल्माने के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘साहो’ के सिनेमेटोग्राफर ने बताया है कि फिल्म का एक सीन जोकि अबू धाबी में शूट किया गया है, के एक्शन सीक्वेंस पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए गए. जिसके बाद ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ना सिर्फ फिल्म का ये सीन बल्कि पूरी की पूरी फिल्म ही सिनेमा जगत में एक नया इतिहास लिखेगी. क्योंकि ऐसा बहुत ही कम देखा जाता है कि फिल्म के किसी एक सीन पर इतने पैसे खर्च किए जाएं.

बता दें फिल्म में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी नज़र आएंगी. फिल्म में वो एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर की माने तो फिल्म का ज्यादा हिस्सा एक्शन पर बेस्ड है. टी-सीरीज़ और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन के बैनर तले आ रही ‘साहो’ सुजीत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here