Home देश बड़ा हादसा: मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों की मौत,...

बड़ा हादसा: मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों की मौत, मलबे से निकाले गए 9 लोग

148
0

लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत ढह गई. जानकारी के मुताबिक, टंडेल स्ट्रीट स्थित ‘केसरबाई’ नाम की इमारत करीब 11:40 बजे ढह गई. हादसे के बाद मलबे में कम से कम 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. अभी तक एक बच्चे सहित नौ लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा सका है. उन्हें इलाज के लिए जेजे अस्पताल पहुंचाया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की 3 टीमें घटनास्‍थल पर पहुंच गई हैं. तंग गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. ऐसे में यहां के स्थानीय लोग ही मदद में जुट गए हैं. लोगों ने ह्यूमन चेन बना ली है और मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं.

ये इमारत करीब 80-100 साल पुरानी बताई जा रही है. बीएमसी ने इस जर्जर इमारत की चेतावनी भी दी थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here