Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने पहली बार स्कूल आने वाले नव प्रवेशित बच्चों को तिलक...

कलेक्टर ने पहली बार स्कूल आने वाले नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं मीठा खिलाकर किया स्वागत…

68
0

कलेक्टर शासकीय प्राथमिक शाला सुखरी, अमलीडीह और डोंगरगांव के शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल

नव प्रवेशित बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का किया वितरण

राजनांदगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल आज शासकीय प्राथमिक शाला सुखरी, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह और शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल डोंगरगांव में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पहली बार स्कूल आने वाले नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं मीठा खिलाकर स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया। उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को नये शिक्षा सत्र की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढऩे एवं अपने परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करने कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि स्कूल में खेलना भी है, पढऩा भी है और अन्य गतिविधियों में शामिल भी होना है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अच्छे से अध्ययन-अध्यापन का कार्य करेंगे तो बच्चों का भविष्य बनेगा। उन्होंने शिक्षकों को अच्छी मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ाने कहा। कलेक्टर ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव में शामिल स्कूल समिति के सदस्यों एवं पालकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने कहा। इसके साथ ही सभी पालकों को स्कूल की गतिविधियों में शामिल होने भी कहा।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह में साफ-सफाई देखकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में आने से अच्छी अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में साफ-सफाई एवं व्यवस्थित होने पर पढ़ाई में मन लगता है। उन्होंने स्कूल परिसर में फलदार पौधे लगाने के लिए कहा।

जिससे वातावरण अच्छा रहेगा। कलेक्टर श्री अग्रवाल के स्कूल आने पर नन्हे बच्चों ने बहुत अच्छा बैंण्ड बजाकर दिखाया। इसकी उन्होंने बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  अजय जायसवाल, जिला मिशन समन्वयक  सतीश ब्यौहारे, एबीओ रश्मि ठाकुर, शिक्षक, शाला विकास समिति के सदस्य, पालकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here