Home देश Indian Railway Jobs 2019: इंटरव्‍यू के आधार पर रेलवे दे रहा है...

Indian Railway Jobs 2019: इंटरव्‍यू के आधार पर रेलवे दे रहा है नौकरी, जल्‍दी करें आवेदन

70
0

Indian Railway Jobs 2019: अगर आपके पास नर्स‍िंग ड‍िग्री है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपको यह मौका दे रहा है. सेंट्रल रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर स्‍टाफ नर्स पदोंं पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर वॉक इन इंटरव्‍यू के आधार पर भर्त‍ियां होंगी. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार 29 जुलाई को वॉक-इन-इंटरव्‍यू में शामिल हो सकेंगे. इंटरव्‍यू कहां और क‍िस पते पर होगा, इसकी जानकारी नीचे दी गई है. रेलवे इसके जर‍िये 31 स्‍टाफ नर्स पदों पर भर्ती करेगा

हो सकता है क‍ि इंटरव्‍यू 29 जुलाई के साथ 30 जुलाई को भी जारी रहे. ऐसे में अगर उम्‍मीदवार बाहर से आ रहे हैं तो तीन द‍िनों की तैयारी के साथ आएं.

स्‍टाफ नर्स पदोंं के ल‍िये योग्‍यता:

शैक्षणि‍क योग्‍यता:
1.रज‍िस्‍टर्ड नर्स या म‍िडवाइफ का सर्ट‍िफ‍िकेट हो.
2. जनरल नर्स‍िंग और म‍िडवाइफरी में कोर्स का सर्ट‍िफ‍िकेट हो या नर्स‍िंग में B.Sc हो

उम्र सीमा: इन पदों पर आवेदन की उम्र सीमा 20 से 40 वर्ष है. अगर आप 20 से 40 साल के आयु वर्ग में हैं तो आप इन पदों के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं और इंटरव्‍यू में शाम‍िल हो सकते हैं.

इंटरव्‍यू के ल‍िये यहां जाना होगा:
उम्‍मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्‍यू में जाने के लि‍ये इस पते पर जाना होगा…
चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट ऑफ‍िस,
ड‍िवीजनल रेलवे, अस्‍पताल, सेंट्रल रेलवे, भूसवाल, महाराष्‍ट्र

महत्‍वपूर्ण तारीख:
वॉक इन इंटरव्‍यू 29 जुलाई 2019 को आयोज‍ित होगा. ज्‍यादा जानकारी के ल‍िये उम्‍मीदवार इस ल‍िंंक पर क्‍ल‍िक कर सकते हैं. https://cr.indianrailways.gov.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here