NEET पेपर लीक मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज को गिरफ्तार किया है. इन दोनों से पहले से ही पूछताछ की जा रही थी. बता दें कि इस हाईप्रोफाइल मामले में जांच एजेंसी की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि NEET पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी के साथ ही इस पूरे रैकेट का भी भंडाफोड़ किया जा सके. बता दें कि NEET पेपर लीक का मामला संसद में भी पहुंच चुका है. शुक्रवार को इस मसले पर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. इस वजह से लोकसभा के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी.