Home छत्तीसगढ़ युवकों ने की बिल्डर की पिटाई, घर में घुसकर मचाया हंगामा, बिल्डरों...

युवकों ने की बिल्डर की पिटाई, घर में घुसकर मचाया हंगामा, बिल्डरों ने किया थाने का घेराव…

35
0

युवकों ने की बिल्डर की पिटाई, घर में घुसकर मचाया हंगामा, बिल्डरों ने किया थाने का घेराव
रायपुर: राजधानी के शैलेंद्र नगर में एक बिल्डर के घर घुसकर आधा दर्जन युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान युवकों ने जमकर हंगामा मचाया और आरोप वहां से फरार हो गए। यह घटना सोमवार रात की है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बिल्डर से जुड़े और समाज के लोगों ने राम में ही कोतवाली थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र नगर में ऋषभ बिल्डर के डायरेक्टर ऋषभ कटारिया परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार शाम 6 बजे वे घर जा रहे थे। बाइक सवार कुछ युवक उन्हें कट मारकर निकले। कुछ दूर जाने के बाद बाइकर्स उनसे टकरा गए। इस बात को लेकर उनका बाइक सवार दो युवकों से विवाद हो गया।

उन्होंने दोनों युवकों से कहा कि वे अपने माता-पिता को बुलाएं। युवकों ने परिजनों के जगह अपने दोस्तों को बुला लिया और बिल्डर की पिटाई कर दी। उनके घर घुसकर हंगामा भी किया
घटना के बाद बिल्डर और जैन समाज के लोग कोतवाली थाना पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में हंगामा भी किया। पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here