Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी हिंदू विरोधी: डिप्टी सीएम साव बोले- संसद के नेता प्रतिपक्ष...

राहुल गांधी हिंदू विरोधी: डिप्टी सीएम साव बोले- संसद के नेता प्रतिपक्ष की वजह से 110 करोड़ हिंदू आहत और दुखी…

49
0

राहुल गांधी हिंदू विरोधी: डिप्टी सीएम साव बोले- संसद के नेता प्रतिपक्ष की वजह से 110 करोड़ हिंदू आहत और दुखी

रायपुर। सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाषण दिया। उनके द्वारा ‘‘हिन्दू’’ पर दिए गए बयान से बवाल शुरू हो गया है। इस बवाल की आंच छत्तीसगढ़ तक भी पहुंच गई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस वार्ता में कहा कि ‘‘लगातार तीसरी बार फेल और बार-बार लॉन्च के बावजूद फेल हो चुके राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला ही भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों से भरा हुआ था।

इतना ही नहीं, उनका अपने भाषण के दौरान आचरण भी संसदीय गरिमा के अनुरूप बिलकुल भी नहीं था।’’ पत्रकार वार्ता मे प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि लोक सभा में चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण हो रही थी लेकिन राहुल गांधी ने उस बाबत औपचारिकतावश भी एक शब्द नहीं बोला। सदन में राहुल गाँधी ने केवल और केवल झूठ बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राहुल गांधी का ज्ञानवर्धन करना चाहिए और समझाना चाहिए कि भारत की संसदीय गरिमा को कम न करें।

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया, न केवल हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया बल्कि अग्निवीर, किसान, अयोध्या, माइक सब पर झूठ और केवल झूठ बोला। राहुल गाँधी को अविलंब हिंदुओं का अपमान करने के लिए और सदन में झूठा बयानबाजी करने के लिए देश की जनता से अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here