Home छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सालय भवन जर्जर स्थिति में, नवीन भवन की मांग(अम्बागढ़ चौकी)

पशु चिकित्सालय भवन जर्जर स्थिति में, नवीन भवन की मांग(अम्बागढ़ चौकी)

88
0

अम्बागढ़ चौकी – नगर स्थित पशु चिकित्सालय भवन जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है ,जो तेज बारिश या हवा तूफान आने से कभी भी धराशायी हो सकता है ! ब्लाक मुख्यालय में पशु चिकित्सालय का संचालन छः दशक से ज्यादा समय से तीन कमरों वाले भवन में हो रहा है ! भवन की छत ,खिड़की टूटी हुई है जिससे बरसात के दिनों में पानी अंदर प्रवेश कर जाता है जिसके कारण दवाईयां और जरूरी कागजात उपयोग करने लायक नही रहते ! चिकित्सालय की ऐसी स्थिति देखकर कहीं से भी प्रतीत नही होता कि यह भवन विकासखण्ड स्तर का पशु चिकित्सा केंद्र है ! ज्ञात हो कि विकासखण्ड पशु चिकित्सा सहायक अधिकारी के द्वारा तीन वर्षों से शासन-प्रशासन से नये भवन की मांग की जा रही है ! सहायक चिकित्सा अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम 2016 में सांसद से नवीन चिकित्सालय भवन एवं आवासीय भवन की अनुशंसा करने मांग किया गया था ! दूसरी मर्तबा 2018 में नवीन भवन हेतु उप संचालक राजनादगांव एवं संचालक पशुधन विकास विभाग के नाम मांग पत्र दिया गया है, जिसकी अनुशंसा जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवचरण अमरिया ने की है ! 1958 से संचालित इस पशु चिकित्सालय में अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के किसान व आमजन अपने पशुओं के इलाज के लिए आते है साथ ही आदिवासी एवं बीपीएलधारी युवक-युवतियों को यहां प्रशिक्षण भी करवाया जाता है ऐसी स्थिति में भवन की जर्जर हालत को देखकर किसी भी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता !FacebookTwitter

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here