Home Uncategorized पाटेश्वर धाम दक्कोटोला में मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव (अम्बागढ़ चौकी)

पाटेश्वर धाम दक्कोटोला में मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव (अम्बागढ़ चौकी)

105
0

अम्बागढ़ चौकी- ब्लाक के ग्राम दक्कोटोला पाटेश्वर धाम शिव मंदिर प्रांगण में गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ! गुरुपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर शिव मंदिर में भजन-कीर्तन व मानसगान कार्यक्रम रखा गया था ! कार्यक्रम की शुरुवात गुरुपद पूजा अर्चना से किया गया ! पूजा अर्चना के बाद महाराष्ट्र से आये सन्तो द्वारा भजन कीर्तन एवं स्थानीय मानस मण्डली “तुलसी के फूल” द्वारा रामचरितमानस का पाठ हुआ !

भक्तिमय कार्यक्रम का सिलसिला 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलता रहा कार्यक्रम के अंतिम में आभार प्रदर्शन एवं प्रसादी वितरण के साथ ही कार्यक्रम समापन की घोषणा मन्दिर समिति सचिव चिरंजीव लाल यादव द्वारा किया गया ! गुरुपूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में ग्राम दक्कोटोला व आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here