Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव के बाल संप्रक्षेण गृह से 3 बालिका फरार, दो पर हत्या...

राजनांदगांव के बाल संप्रक्षेण गृह से 3 बालिका फरार, दो पर हत्या और लूट की आरोपी…

47
0

राजनांदगांव के बाल संप्रक्षेण गृह से ३ बालिका फरार, दो पर हत्या और लूट की आरोपी
वार्डन और सुरक्षाकर्मी को बाथरूम में बंद कर स्कूटी लेकर भागी बालिकाएं

राजनांदगांव । नीलगिरी पार्क स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालिका) से हत्या और लूट मामले की 3 आरोपी बालिकाएं शुक्रवार देर रात को वार्डन और सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर फरार हो गई। पुलिस सभी की तलाश कर रही है। इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने कहा कि सभी की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही फरार बालिकाओं को ढूंढ लेगी। शुक्रवार देर शाम लगभग 7 बजे तीन बालिकाएं गणना के दौरान कम मिली। खोजबीन करने के दौरान तीनों की तलाश में वार्डन और सुरक्षाकर्मी एक बाथरूम में पहुंची, जहां तीनों बालिकाएं मिली। सवाल-जवाब के दौरान तीनों ने वार्डन और सुरक्षाकर्मी को बाथरूम में बंद कर दिया और उनके हाथ से स्कूटी और मुख्य गेट की चॉबी छीन ली। 2नके हाथ से स्कूटी और मुख्य गेट की चॉबी छीन ली। तीनों इसके बाद बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गई।बालिकाओं के फरार होने की खबर से हडक़ंप मच गया। बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में खड़ी हो गई है।
यह एक बड़ी चूक मानी जा रही है। वजह यह है कि फरार बालिकाओं में दो पर हत्या और एक के विरूद्ध लूट का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दो बालिका राजनांदगांव और एक छुईखदान जिले की रहने वाली हैं।
सूत्रों का कहना है कि बाथरूम में एक साथ बंद होना साजिश का हिस्सा था। मौका मिलते ही तीनों ने वार्डन और सुरक्षाकर्मी को घेर लिया और बाथरूम में बंद कर बाल संप्रेक्षण गृह से भाग गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here