Home छत्तीसगढ़ सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा त्रिनेत्र योजना एवं ट्रैफिक सिग्नल का लिया गया...

सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा त्रिनेत्र योजना एवं ट्रैफिक सिग्नल का लिया गया जायजा

63
0

सांसद के वैवाहिक वर्षगांठ पर बधाई देने वालों का रहा तांता

राजनांदगांव – जिले के सांसद संतोष पांडे जी आज सुबह से बिजी रहे। आज 5 जुलाई को उनकी शादी की वर्षगांठ होने के चलते सुबह से उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता रहा। बता दें कि श्री पाण्डेय आज अपने संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने शहर में त्रिनेत्र योजना अंतर्गत लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरे व पुराने एवं नये निर्माणाधीन सी.सी.टी.व्ही कन्ट्रोल रूम का जायजा भी लिया।
ट्रेफिक सिग्नल का निरीक्षण सासंद श्री पांडे ने शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु लगे नये ट्रैफिक सिग्नल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद को कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एस.पी. मोहित गर्ग द्वारा त्रिनेत्र योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया और उन्हें ब्रोसर भेंटकर त्रिनेत्र योजना का पूरा ब्यौरा दिया गया।
बता दें कि राजनांदगांव शहर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु शहर में नए 385 सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाए जाएंगे। त्रिनेत्र योजना से पुलिस को अपराध रोकने/पकडऩे में सफलता की संख्या बढ़ेगी।
त्रिनेत्र योजना अंतर्गत कैमरा लगाने वाले कंपनी द्वारा 02 साल की वारंटी एवं 5 साल का सर्विस कुल 7 साल तक मुफ्त सर्विस प्राप्त होगी। बताया गया कि त्रिनेत्र देश का ऐसा पहला प्रोजेक्ट है, जो बिना किसी शासकीय मद के केवल जन सहयोग से शहर में लगभग 1 करोड़ रूपये खर्च कर सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाया जायेगा। सी.सी.टी.व्ही. कैमरा से आम जनता को फायदा होगा।
शहर का भ्रमण कर लिया जायजा
बताते चलें कि यह योजना कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लिए दोनों अधिकारियों द्वारा पहल करते शहर के व्यापारियों एवं सामाज के विभिन्न वर्गो से लगातार बैठक लेकर राजनांदगांव शहर को सुरक्षित करने और यातायात व्यवस्था सुदृढ करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की गई। त्रिनेत्रम देश का ऐसा पहला प्रोजेक्ट है जो बिना किसी शासकीय मद के केवल जन सहयोग से शहर में लगभग 1 करोड़ रूपये से अधिक खर्च कर नये 385 सी.सी.टी.व्ही. कैमरा जिसमें अत्याधुनिक ए.एन.पी.आर. कैमरा 25 नग, व्हेरीफोकल कैमरा 300 नग, पी.टी.जेड. कैमरा 10 नग एवं 80 मीटर फोकस कैमरा 50 नग लगाये जायेंगे। शहर में पूर्व से लगे 152 सी.सी.टी.व्ही. कैमरा और 03 चौक में ट्रेफिक सिग्नल लगा हुआ था जो अब और 07 चौक में नये ट्रेफिक सिग्नल लगाये गये हैं। वर्तमान में शहर में कुल 10 ट्रेफिक सिग्नल है जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है।
त्रिनेत्र योजना को सफल बनाने में शहर के सभी वर्ग के लोगों, व्यापारियों की मुख्य भूमिका रही है उनके आर्थिक सहयोग के कारण शासन और प्रशासन को सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सांसद श्री पाण्डेय द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा त्रिनेत्र योजना के सहभागी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक वर्ग, व्यापारी, प्रेस एवं संस्कारधानी के लोगों की यह सार्थक पहल व शहर की सुरक्षा के लिए योगदान देने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here