Home छत्तीसगढ़ शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, जरा सी बात पर कर दी...

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, जरा सी बात पर कर दी युवक हत्या…

70
0

राजनांदगांव । सोमनी थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान मामूली बात को लेकर पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर पुलगांव नाले में फेंक दिया। 17 जून को गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजनांदगांव पुलिस मामले में अपनी जांच कर रह थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली।

इसके बाद अंतिम बार युवक के साथ रहने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया और शव को दुर्ग के पुलगांव नाले में फेंकने की बात स्वीकार की।

सोमानी थाना पुलिस आरोपियों को लेकर दुर्ग के पुलगांव नाले पहुंची, जिसके बाद राजनांदगांव और दुर्ग पुलिस एक साथ सर्चिंग कर रही थी।

रेस्क्यू अभियान के लिए एसडीआरएफ और मछुआरों को भी बुलाया गया, जहां कई घंटो की मशक्कत के बाद शव को रस्सी के सहारे सड़ी गली को लाश को बाहर निकाला गया। दरअसल, 18 जून को राजनांदगांव के सोमनी थाना में दिनेश आडिल की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति कल से गायब है। पुलिस गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि 17 जून की रात सोमनी  में चखने को लेकर एक युवक के साथ कुछ लोगो ने जमकर मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।

पूछताछ में पुलिस को बताया कि विवाद में युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे युवक की मौत हो गई और शव को बोरे में भरकर दुर्ग के पुलगांव नाला में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव की खोजबीन कर बाहर निकला। सोमानी पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें तीन मानपुर मोहला और दो राजनांदगांव के बताए जा रहे हैं। सोमनी थाना प्रभारी रामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 18 जून को ज्योति आडिल ने थाने में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मृतक की तलाश में जुटी थी।

मृतक के साथ अंतिम शराब भट्टी में कुछ लडक़ों के साथ वाद-विवाद की जानकारी लगी। इसके बाद उन लडक़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में हत्या कर शव को बोरे में भरकर दुर्ग के पुलगांव नाले में फेंकना बताया। इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here