Home छत्तीसगढ़ शहर की सुरक्षा कवच हैं आटो चालक – कुलबीर…

शहर की सुरक्षा कवच हैं आटो चालक – कुलबीर…

55
0

राजनांदगांव । स्थानीय रेलवे स्टेशन में शनिवार 06 जुलाई को डीजल आटो संघ के नवीन कार्यालय का उदघाटन हुआ। समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर आटो चालकों का उत्साह बढ़ाया। डीजल आटो संघ द्वारा आटो संघ कार्यालय का स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास बनाया है। जिसका उदघाटन शनिवार 6 जुलाई को अतिथियों द्वारा किया गया।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा कार्यालय के समीप स्थित श्री हनुमान जी लला मंदिर में पूजा अर्चना कर नवीन कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।

इस दौरान श्री छाबड़ा ने आटो चालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप शहर के जिमेदार नागरिक के साथ-साथ शहर की सुरक्षा कवच हो, आप लोगों से ही दूर बाहर से आने वाले यात्रियों को उस शहर की आबो हवा का ज्ञान होता है, योंकि जब भी कोई शहर आता है तो सबसे पहले आटो चालकों से रूबरू होकर स्थान के साथ-साथ वहां के वातावरण की जानकारी लेता है।एक तरह से कहा जाए तो आप शहर की सुरक्षा कवच ढाल हो, आप लोग अहम जिमेदारी निभाते हुए राहगीरों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाते हो।

जिसके लिए आप साधुवाद के पात्र हो। इस दौरान प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष मोहमद आसिफ, सचिव शैलेष ठावरे, कोषाध्यक्ष सूखराम साहू, संयुक्त सचिव शिवा यादव, मीडिया प्रभारी पूरन सिंह, विमल अग्रवाल, दुर्गेश शु ला, भट्टू भाई, उमाशंकर साहू, गणेश राम साहू, ओमप्रकाश, मधु देवांगन, सुशील, शिवा यादव, थानेश्वर साहू, साजिद खान, सलीम भाई, सुल्तान भाई, राजू साहू, ब्रजेश सोनी, असरफ, जाकिर, जितेश सिमनकर, जाकिर सहित बड़ी संया में संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here