सफाई ठेका पूरी तरह बंद करने की मांग, आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
धरना प्रदर्शन की चेताावनी
राजनांदगांव। नगर पालिक निगम सफाई कर्मचारी संघ द्वारा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाई ठेका पद्धति पूरी तरह से बंद करने की मांग की गई है। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय गोलू नायक ने आयुक्त को सौपे ज्ञापन में कहा है कि काफी लबे समय से सफाई कर्मचारी ठेका के अंतर्गत काम कर रहे थे जिसे ठेकेदार एवं नगर निगम द्वारा उन्हें काम से बंद कर दिया गया है। शहर में ठेका के अंतर्गत 300 सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे उसकी जगह ठेका बंद कर 100 लोगों को लिया गया है। इससे 200 सफाई कर्मचार घर से बेघर हो गए है।
इसे सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय बताते हुए ठेका पद्धति का विरोध किया गया है और मांग की गई है कि नगर निगम सफाई ठेका पूर्ण रूप से बंद कर सफाई कर्मचारियों को सीधा ह्रश्वलेसमेंट कर्मचारी के रूप में लिया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि ठेका पद्धति में काम करने वाले 300 कर्मचारियों को वापिस काम पर नहीं लिया गया तो वे सडक़ पर आकर नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने से नहीं चुकेंगे।