Home छत्तीसगढ़ जिला उपभोक्ता आयोग में वृक्षारोपण : एक वृक्ष 10 बच्चों के समन...

जिला उपभोक्ता आयोग में वृक्षारोपण : एक वृक्ष 10 बच्चों के समन -डॉ. आनंद वर्गीस…

59
0

राजनांदगाँव । जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगाँव (छ.ग.) द्वारा प्रकृति बचाव अभियान के अंतर्गत आयोग परिसर में अधिवक्ताओं एवं आयोग के कर्मचारियों ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम 16 जुलाई को आयोजित किया।

अधिवक्ताओं द्वारा अपनी माँ के नाम से वृक्ष लगाये गये एवं वृक्षों की देख-भाल व बड़ा करने का प्रण भी किया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य डॉ.आनंद वर्गीस एवं मनोज चौधरी अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ एवं अधिवक्तागण डी.के. जैन, विकास शुला, रूपेश दुबे, ललित कश्यप, कृष्ण कुमार सिंह, प्रवीण मल्ल, सुधांशु जोशी, टी.एस.साहू. मुकेश बागड़े, नरेन्द्र सेन, परवेज अतर आदि उपस्थित थे। वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑसीजन प्रदान करते है व हवा की गुणवाा को बेहतर बनाते है।

जितने अधिक पेड लगायेंगे दुनिया का वर्यावरण उतना सुरक्षित होगा। एक पेड को लगाना 10 बच्चों के समान है। इस पुनित कार्य को करने से आने वाली पीढियों सुरक्षित होगी। वृक्ष प्रकृति की अनुपम देन है पृथ्वी व मनुष्य के लिये वरदान है। पेड लगाकर अपना व समाज के जीवन को खुशहाल बनाये। इस संदेश के साथ उपभोक्ता आयोग, द्वारा वृक्षारोपण परिसर में किया गया। उक्त जानकारी रंजन टेंभरे, स्टेनोग्राफर द्वारा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here