Home Accident बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई,चालक सहित... Accidentछत्तीसगढ़समाचार बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई,चालक सहित 20 लोग घायल… By SURAJ BUDHHDEV - July 17, 2024 51 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर। रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में दाखिल किया गया है. बताया जा रहा है कि बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी समरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया है. हादसे में घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेकाहारा, रायपुर में भर्ती कराया गया है.