Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद,...

बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, 4 घायल…

50
0

बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. वहीं इस ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए जबकि चार जवान घायल हो गए. घायल जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया. इस हमले में एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू रायपुर, आरक्षक सतेर सिंह नारायणपुर शहीद हो गए. वहीं पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हो गए.

 

बता दें कि सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. बीती रात तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है.

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ मानसून के मौसम में भी लगातार ऑपरेशन जारी है, बस्तर पुलिस और सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी जवानों के द्वारा लगातार संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया जा रहा है,

एसपी ने बताया कि 16 जुलाई को बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के बीच सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डिवीजन ,पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नम्बर-2  के माओवादी की मौजूदगी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद एसटीएफ डीआरजी ,कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया ,और सर्च ऑपरेशन के दौरान 17 जुलाई की शाम सुरक्षा बलों के वापसी पर बीजापुर जिले के तररेम इलाके में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने पाइप बम लगा रखा था.

इसके बाद नक्सलियों ने इस आईईडी को ब्लास्ट किया और इससे मौके पर ही एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए, एसपी  ने बताया कि घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भेजा गया है और घायल एसटीएफ के जवानों को तुरंत इलाज के लिए पुलिस कैंप से बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ से हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर  भेजने की तैयारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here