Home Accident  यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे...

 यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत, 2 यात्रियों के पैर कटे और कई घायल

42
0

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया गया। यहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 बोगियां पलटी खा गई। हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे में 2 यात्रियों के पैर कटने की भी सूचना है। ज्यादातर हताहत यात्री एसी कोच के बताए जा रहे हैं।हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। अयोध्या से इसकी दूरी 30 किमी है।

गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। गुरुवार दोपहर झिलाही स्टेशन के पास पलट गई। हादसा इतना भीषण है कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से 100 मीटर दूर तक गिरे हैं। एसी कोच के डिब्बों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया है। हादसे के बाद लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट करने की सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here