रायपुर, 22 जुलाई 2019
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 23 जुलाई स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उनके संघर्ष और योगदान याद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद देशप्रेम की भावना और यहां के नागरिकों के कल्याण के प्रति जो अथक कार्य किया। लोकमान्य तिलक ऐसे युग पुरूष थे,जो अपनी विचारधारा, साहस, बुद्धि और देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है‘ का नारा दिया और पूर्ण स्वराज की मांग की। गणेश उत्सव की शुरूआत कर उन्होंने सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया।
श्री चंद्रशेखर आजाद द्वारा मातृभूमि के लिए दी गई प्राणों की आहूति को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बलिदान आज भी युवाओं में ऊर्जा का संचार कर राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता है। अंतिम क्षण तक वे स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते रहे। ऐसे सेनानियों का आदर्श देशप्रेम की सदैव प्रेरणा देता रहेगा।