Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री-गृहमंत्री ने शहीद जवान को दिया कंधा: कहा- बेकार नहीं जाएगी शहादत…

मुख्यमंत्री-गृहमंत्री ने शहीद जवान को दिया कंधा: कहा- बेकार नहीं जाएगी शहादत…

60
0

रायपुर।  मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और उप मुख्‍यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के माना चौथी वाहिनी बटालियन पहुंचकर जवान भरतलाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्‍पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम साय और डिप्‍टी सीएम ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर जवान के रायपुर स्थित घर के लिए रवाना किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस मौके पर कहा, बीजपुर में नक्सली घटना हुई है। बीते 17 जुलाई की घटना है। इस घटना में हमारे दो जवान शहीद हुए। साथ ही चार जवान घायल हुए हैं। कल घायल जवानों से मुलाकात हुई है। सभी खतरे से बाहर है।
‘नक्सलियों से लड़ाई मजबूती के साथ जारी रहेगी’

नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। पूरे प्रदेश में नक्सली सिमटते जा रहे हैं। आने वाले समय में भी हमारी लड़ाई मजबूती के साथ जारी रहेगी। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू ने भी पुष्‍पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बतादें कि बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमरका के जंगल में नक्सलियों की बिछाई गई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में हुए विस्फोट की चपेट में आकर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के दो जवान प्रधान आरक्षक भरतलाल साहू रायपुर के सड्ढू व आरक्षक सत्तेर सिंह नारायणपुर शहीद हो गए।

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन व मिलिट्री कंपनी नंबर दो के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद सोमवार को तीनों जिलों के सुरक्षा बल की ओर से संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

अभियान के दौरान बुधवार रात 10 बजे एसटीएफ की टीम नक्सलियों आइईडी विस्फोट की चपेट में आ गई। बलिदानी जवान प्रधान आरक्षक भरतलाल साहू रायपुर के सड्ढू व आरक्षक सत्तेर सिंह नारायणपुर के निवासी थे। उन्हें जगदलपुर में अंतिम सलामी दी गई। घायल प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम नाग, आरक्षक संजय मंडावी, कोमल यादव व सियाराम शोरी को रायपुर लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here