Home छत्तीसगढ़ महापौर परिषद में विकास कार्यो की दी गयी स्वीकृति…

महापौर परिषद में विकास कार्यो की दी गयी स्वीकृति…

23
0

राजनांदगांव । महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ देने एवं डी.एम.एफ. मद से एकेडमी कैपस में अन्य कार्य कराये जाने के अलावा सफाई ठेका के लिये आहूत निविदा में दर स्वीकृति के लिये निगम अधिनियम के तहत पुर्न विचार हेतु आये प्रकरण की दी गयी स्वीकृति की पुष्टि की गयी तथा गणेश पर्व आयोजन के संबंध में प्रक्रिया करने स्वीकृति प्रदान की गयी।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। साथ ही गौरव पथ में डीएमएफ मद से निर्माणाधीन एकेडमी कैपस मे अन्य कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा ठेका वार्डो में इस विाीय वर्ष के लिये आहुत निविदा में प्राप्त न्युनतम दर की स्वीकृति के प्रकरण में निविदा निरस्तीकरण के प्रस्ताव पर छ.ग. नगर पालिक निगम अधिनियम (मेयर-इन- काउंसिल/प्रेसीडेन्ट इन काउंसिल के कामकाज संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तिया एवं कर्तव्य) अधिनियम 1998 नियम 12 उप नियम 3 अनुसार वार्डो में सफाई ठेका हेतु आमंत्रित निविदा में प्राप्त न्युनतम दर की पुर्नविचार हेतु प्रस्तुत प्रकरण पर दी गयी स्वीकृति की पुष्टि की गयी तथा गत वर्ष के गणेश पर्व प्रतियोगिता के पुरूस्कारों की स्वीकृति व इस वर्ष प्रतियोगिता आयोजित करने प्रक्रिया करने की स्वीकृति के साथ-साथ अन्य विषयों की स्वीकृति दी गयी।

बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, श्रीमती बैनाबाई टुरहाटे, आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता सुश्री पिंकी खाती, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, लेखापाल शैलेष पाण्डे व पंकज साहू, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here