Home छत्तीसगढ़ हाई-हायर सेकण्डरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई से…

हाई-हायर सेकण्डरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई से…

40
0

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर से हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य स्तर पर आनलाइन प्रषिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। माशिमं की अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के मार्गदर्शन में 15 और 16 जुलाई को उक्त प्रषिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें राज्य के सभी 227 परीक्षा केन्द्रों से केन्द्राध्यक्ष शामिल हुए।

उन्मुखीकरण में  मुख्य रूप से परीक्षा पूर्व तैयारी, परीक्षा के दिन की कार्यवाही परीक्षा समाप्ति के बाद की कार्यवाही किस प्रकार से किया जाना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। परीक्षा केन्द्र में विभिन्न मुख्य व्यवस्था बिजली, पेयजल और प्रसाधन की उचित व्यवस्था,मुख्य द्वार पर बैठक व्यवस्था की जानकारी का नोटिस बोर्ड, प्रतिदिन छात्र संख्या अनुसार पुलिस व्यवस्था, सूचना पटल पर आवष्यक सूचना, समय-सारणी लगाना, उत्तर पुस्तिका के बंडल तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री की समुचित मात्रा, स्थायी केन्द्र निरीक्षण पंजी का संधारण, 40प्रतिषत या उससे अधिक निःषक्तता वाले परीक्षार्थियों को लेखक की नियमानुसार पात्र परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था पर प्रशिक्षण दिया गया।

अकारण बार-बार परीक्षार्थियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दिया जाना, उपस्थिति पत्रक पर छात्र एवं पर्यवेक्षक का प्रतिदिन हस्ताक्षर अनिवार्यतः लिया जाना, एक ही कक्ष में विभिन्न विषयों की परीक्षा के प्रश्नपत्रों का सावधानीपूर्वक वितरण कमरे में पूर्ण शांति एवं अनुशासन बनाये रखना, अनुचित साधनो के प्रयोग को सजगता से रोकथाम किये जाने के लिए आष्यक निर्देष दिये गये। सभी उत्तर पुस्तिकाओं में “द्वितीय मुख्य परीक्षा२०२४” की सील अनिवार्य रूप से लगानेका निर्देश दिया गया। उन्मुखीकरण का प्रस्तुतीकरण सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here