कुंभकर्णी नींद में सोई है साय सरकार–छन्नी चन्दू साहू
खुज्जी : विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने साय सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि साय सरकार को आठ महीना पूरा होने को है लेकिन जनता के हितों की चिंता ही नहीं है केवल भ्रष्टाचार की कीर्तिमान बना रही है,
प्रदेश की भोली-भाली जनता से झूठे वादे कर सत्ता हथियाई है,भाजपा सरकार के आठ महीने की कार्यकाल को जनता भलीभांति भाप चुकी है गारंटीयों को आखिर कब पूरा करेगी कहां गए गली गली गारंटीयों की पर्ची बांटने वाले आठ महीने बाद भी क्षेत्र व प्रदेश में एक भी निर्माण कार्यों की भूमि पूजन शुरुआत भी नहीं हुई है, हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए निर्माण कार्यों की घूम-घूम कर जनप्रतिनिधि फीता काट रहे हैं लेकिन एक भी योजनाओं की आधारशिला धरातल पर नजर नहीं आ रही है भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि गारंटी तो नहीं पूरा कर पाए लेकिन गली-गली गांव-गांव हर चौक चौराहो पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा,आदि अवैध कार्यों की गारंटी बाटी हुई है, अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्ति बेखौफ होकर इस कार्यों को अंजाम दे रहे हैं,
सरकार को चिंता ही नहीं है कि जुलाई के माह में किसानों को, स्कूली बच्चों, को आय जाति निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है पटवारियों के हड़ताल पर जाने से स्कूली छात्र छात्राओं और किसान किसानी कार्यो के लिए खाद, बीज,कृषि ऋण लेने वंचित हो रहे है यह सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक है। शासन प्रशासन इस पर गंभीरता दिखाएं अन्यथा किसानों को सड़क पर आने देर नहीं लगेगी।