Home छत्तीसगढ़ परिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई और भतीजे ने युवक की गला...

परिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई और भतीजे ने युवक की गला घोंटकर हत्या…

48
0

दुर्ग। जिले में शुक्रवार शाम बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक के गले में बिजली का तार लिपटा मिला है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर की है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नानू निषाद (26) है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मोहन नगर पुलिस ने मर्डर के आरोप में मृतक के बड़े भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है।
मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडेय ने बताया कि नानू निषाद की उसके घर में घुसकर हत्या की गई है। पहले नानू के साथ मारपीट की गई, उसके बाद उसके गले में वायर को तीन बार लपेटकर कस दिया गया । दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जमानत के लिए पट्टा ना देने की बात पर झगड़ा

एसपी अभिषेक झा ने बताया कि नानू निषाद नशे का आदी था। वह आए दिन मारपीट और लड़ाई झगड़ा करता रहता था। पिछले महीने ही पुलिस ने उसे मोहल्ले में झगड़ा लड़ाई करने के मामले में जेल भेजा था। बताया जा रहा है कि नानू ने अपने बड़े भाई श्रीराम निषाद (46 साल) से जमानत के लिए पट्टा देने की बात कही थी। जब बड़े भाई पट्टा नहीं दिया तो वो उसे लेकर झगड़ा करता था।

शुक्रवार शाम को भी नशे की हालत में वो भाई के मकान में घुसकर झगड़ा करने लगा। यह देख उसका भतीजा खिलावन निषाद (26 साल) उससे उलझ गया। झगड़ा बढऩे पर बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर बिजली के तार से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

पिता के फंड को लेकर भी था विवाद – पुलिस की जांच में ये भी पता चल रहा है नानू निषाद का पिता गुहाराम निषाद एफसीआइ गोदाम में सरकारी हमाल था। रिटायर्मेंट में उसे कुछ फंड मिला था। उसको लेकर भी नानू आए दिन घरवालों के साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था। नशे की हालत में झगड़ा करने से उसके पिता और घर के अन्य लोग काफी परेशान थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here