Home छत्तीसगढ़ रकम दोगुनी करने का झांसा देकर की लाखों की ठगी: बाप-बेटे ने...

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर की लाखों की ठगी: बाप-बेटे ने शराब कारोबारी बनकर युवक को लगाया चूना…

30
0

भिलाई. रकम दोगुना करने का झांसा देकर भिलाई नगर थाना क्षेत्र में 41.99 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी बाप-बेटे ने खुद को मध्यप्रदेश का बड़ा शराब कारोबारी बताकर युवक से रकम ऐंठते रहे. पीड़ित की शिकायत भिलाई. रकम दोगुना करने का झांसा देकर भिलाई नगर थाना क्षेत्र में 41.99 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी बाप-बेटे ने खुद को मध्यप्रदेश का बड़ा शराब कारोबारी बताकर युवक से रकम ऐंठते रहे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही.

प्रार्थी सेक्टर-2 निवासी शशिधर कुमार पांडेय के मुताबिक उसका पैतृक गांव रीवा एमपी है. करीब दो साल पहले रीवा में उसके मित्र चंद्रमणि सोनी के माध्यम से आरोपी सतीश शुक्ला से मुलाकात हुई. उस दौरान सतीश ने खुद को बड़ा शराब कारोबारी बताकर परिचय दिया. साथ ही उसने प्रलोभन दिया कि यदि वो अपना पैसा शराब के व्यापार में लगाएगा तो दो साल में उसका पैसा दोगुना कर देगा.

आरोपी सतीश फरवरी 2022 में भिलाई पहुंचा और सिविक सेंटर में दो लोगों के सामने शशिधर ने उसे 2 लाख रुपए दिया. एग्रीमेंट की बात पर सतीश के बड़े बेटे सचिन शुक्ला ने पूरी राशि मिलने पर एग्रीमेंट बनाकर देने की बात कही. आरोपी समय-समय पर रकम मांगते रहे. इसके बाद पैसा डूबने का हवाला देकर रकम वापस नहीं कीपर पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही.

प्रार्थी सेक्टर-२ निवासी शशिधर कुमार पांडेय के मुताबिक उसका पैतृक गांव रीवा एमपी है. करीब दो साल पहले रीवा में उसके मित्र चंद्रमणि सोनी के माध्यम से आरोपी सतीश शुक्ला से मुलाकात हुई. उस दौरान सतीश ने खुद को बड़ा शराब कारोबारी बताकर परिचय दिया. साथ ही उसने प्रलोभन दिया कि यदि वो अपना पैसा शराब के व्यापार में लगाएगा तो दो साल में उसका पैसा दोगुना कर देगा.

आरोपी सतीश फरवरी २०२२ में भिलाई पहुंचा और सिविक सेंटर में दो लोगों के सामने शशिधर ने उसे २ लाख रुपए दिया. एग्रीमेंट की बात पर सतीश के बड़े बेटे सचिन शुक्ला ने पूरी राशि मिलने पर एग्रीमेंट बनाकर देने की बात कही. आरोपी समय-समय पर रकम मांगते रहे. इसके बाद पैसा डूबने का हवाला देकर रकम वापस नहीं की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here