Home छत्तीसगढ़ पहली बारिश में पुल और सड़क बहा, ठेकेदार की भर्राशाही आई सामने…

पहली बारिश में पुल और सड़क बहा, ठेकेदार की भर्राशाही आई सामने…

63
0

मानपुर मुख्यालय से कई गांव का संपर्क टूटा

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी:- शुरुआती बारिश में ही मानपुर से दल्लीराजहरा नेशनल हाइवे में बना नवनिर्मित पुल और सड़क बही ज्ञात हो कि दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपये के लागत से निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के सड़क और पुल का निर्माण संबंधित ठेकेदार राधेश्याम अग्रवाल के द्वारा कराया जा रहा है लेकिन पहली बारिश ने ही ठेकेदार द्वारा की जा रहीं भर्राशाही की पोल खोल कर रख दि है। मुख्यालय से टूटा संपर्क पुल और सड़क के बह जाने से मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील तथा भा भर्रिटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की संघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कट कर टापू में बदल गए है ।

इस मार्ग से होकर गुजरने वाले ग्रामीण,किसान,छात्र-छात्राएं और आमजन मानपुर मुख्यालय में स्थापित अस्पताल,स्कुल,बैंक, सहकारी बैंक, कालेज,खाद,बीज , रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सामग्री लेने नेशनल हाईवे और पुल के बह जाने से मानपुर मुख्यालय से कट गए है। इधर मानपुर होकर हैदराबाद, तेलंगाना,महाराष्ट्र, से दल्ली राजहरा बालोद जिला होते हुए चलने वाले यात्री बस, ट्रक ,माल गाड़ियों का संपर्क इस नेशनल हाईवे से नहीं हो पाएगा।

मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी

ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक एक्शन लिया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here