Home छत्तीसगढ़ बड़ा हादसा टला: पटरी पर गिरा विशालकाय पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन,...

बड़ा हादसा टला: पटरी पर गिरा विशालकाय पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन, इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतरे, लोको पायलट घायल, सभी यात्री सुरक्षित…

64
0

बालोद ।  एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया। जानकारी के अनुसार बालोद के दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर गिरे विशालकाय बरगद के पेड़ से यह ट्रेन टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद यात्री रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गई। इस हादसे में आगे का शीशा भी टूट गया। रेलवे ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई हैं। यह हादसा भानुप्रतापपुर से पहले मुल्ले कैंप के पास हुआ है। घटना की सूचना पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन रात 3.25 मिनट पर दल्लीराजहरा से अंतागढ के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान लगभग 4 बजे भानुप्रतापपुर के मुल्ले कैंप एक पास गिरे विशालकाय बरगद पेड़ से ट्रेन टकरा गई। इससे इंजन डिरेल हो गया और शीशा टूट गया। ट्रेन के घायल लोको पायलट का नाम पवन कुमार टंडन बताया जा रहा है। पायलट को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पैसेंजर की अधिकतर बोगियां खाली थी, जिससे ट्रेन में कुछ ही यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मामले की सूचना पर रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही की ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि ट्रेन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोर की थी कि इंजन के दोनों पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए हैं, जिसके चलते ट्रेन ट्रैक पर ही फंस गई है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दल्लीराजहरा से रायपुर के लिए दूसरी पैसेंजर ट्रेन रवाना की गई है। उस ट्रैक पर अभी ट्रेनों की आवाजाही बंद है, जो कि अंतागढ़ से आगे तक जाती है। वहीं बचाव राहत कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे आवागमन बहाल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here