Home छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट स्टूडियो में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व…

डेवलपमेंट स्टूडियो में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व…

95
0

राजनांदगाँव: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आर्ट एंड वेलनेस अकेडमी डेवलपमेंट स्टूडियो में गुरु पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर सभी शिक्षक और प्रशिणार्थी उपस्थित थे।
स्थानीय आनंद विहार कॉलोनी ममता नगर में संचालित कला के लिए समर्पित डेवलपमेंट स्टूडियो में संगीत, गायन, कत्थक, जुम्बा, कराटे, गिटार, अभिनय, ड्राइंग आदि की कक्षायें चल रही है।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माँ शारदा के पूजन अर्चन पश्चात् बच्चों के द्वारा विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति की गई। रंगकर्मी शरद श्रीवास्तव ने बताया कि गुरु शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाने का अवसर होता है आज का दिन और साथ ही कला की देवी व अपने गुरुजनो के आशीर्वाद से ही कलाकार अपने हुनर में निखार ला सकता है।

इस अवसर पर संस्था के संचालक शरद श्रीवास्तव सहित स्वाति मानकर, सुप्रिया खोब्रागढे, हेमंत साहू, बॉबी सर, संतोष केवट, मनीषा श्रीवास्तव, आरती शांडिल्य और परिजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here