Home छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन में एक युवक को बिस्किट चोरी करने पर दर्दनाक सजा,...

रेलवे स्टेशन में एक युवक को बिस्किट चोरी करने पर दर्दनाक सजा, प्लेटफार्म पर घसीटते हुए, वीडियो हो रहा वायरल…

69
0

रायपुर। रेलवे स्टेशन में एक युवक को बिस्किट चोरी करने पर दर्दनाक सजा दी गई। प्लेटफार्म नंबर पांच पर स्टॉल से बिस्किट चुराते कर्मियों ने देख लिया और बुरी तरह से पहले मारपीट की और उसके बाद उसके पैर में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए ले गए। खासबात यह है कि इस दौरान आरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे लेकिन वे मुक दर्शक बन तमाशा देखते रहे। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी ने एक्शन लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Young man beaten in Raipur railway station, VIDEO | पैरों को कपड़े से बांधा,  फिर घसीटते ले गए; VIDEO: रायपुर रेलवे स्टेशन में बिस्किट चोरी करने पर  दर्दनाक सजा ...
दरअसल स्टेशन में घूमने वाले एक युवक को भूख लगी तो उसने प्लेटफॉर्म क्रमांक पांच के एक स्टॉल से एक पैकेट बिस्किट चुराने की कोशिश की। इस दौरान कैंटीन के कर्मचारियों ने उसे देख लिया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए युवक की पिटाई कर दी। बुरी तरह मारने के बाद भी इनका मन नहीं भरा तो कपड़े से पैर को बांधकर प्लेफार्म पर घसीटते हुए जीआरपी के पास ले जाने लगे। इस तरह युवक को वे पांच नंबर से एक नंबर प्लेटफार्म तक ले गए। इस दौरान वहां मौजूद किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। रायपुर रेलवे स्टेशन पर यह घटना आधीरात के बाद लगभग साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है।

चार आरोपी गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर आरपीएफ काफी ट्रोल होने लगी। इसके बाद जीआरपी ने एक्शन लिया और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जीआरपी ने बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि जिसे वे घसीट रहे थे वह चोर है और अक्सर इस तरह की हरकत करता रहता है। इधर आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि घटना के दौरान मौजूद आरपीएफ के जवानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here