Home छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के नये पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला…

अग्रवाल समाज के नये पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला…

34
0

राजनांदगांव । अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शरद अग्रवाल (भारती प्रेस) के नेतृत्व में उनकी नई टीम ने कार्यभार संभाल लिया है। विगत दिवस आहूत कार्यकारिणी की पहली बैठक में इसकी घोषणा की गई।

उल्लेखनीय है कि शरद अग्रवाल कुछ वर्ष पहले भी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रह चुके है। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि समाज के बंधुओं ने जिस स्नेह और विश्वास के साथ दोबारा उन्हें अध्यक्ष का दायित्व सौंपा हैं। वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस जिमेदारी का निर्वहन करेंगें। निवृामान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने नई टीम को बधाई देते हुये कहा कि चुनाव के पश्चात अब कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है तथा सभी मिलजुलकर समाज की उन्नति के लिये कार्य करेंगे।

यह जानकारी देते हुये प्रचार प्रसार प्रभारी संजय अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा के नवीन पदाधिकारी निननानुसार है – उपाध्यक्ष पद पर शरद अग्रवाल (शरद पोहा), राजेश जिंदल, राजेश खोखरिया, शिव अग्रवाल, बिसन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष -अशोक अग्रवाल, सहकोषाध्यक्षभावेश अग्रवाल, सचिव-आलोक बिंदल, सहसचिव परमानंद गोयल, अंकुर अग्रवाल, भवन व्यवस्थापक – लोकेश अग्रवाल, अतिथि गृह प्रभारी- प्रतीक अग्रवाल, भवन निर्माण प्रभारी में समीर पोददार, अशोक सिंघल, रमणीक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, विधि सलाहकार में रामावतार अग्रवाल तथा उद्यान प्रभारी सुरेश अग्रवाल इसी प्रकार विभिन्न प्रभारी तथा कार्यकारिणी सदस्य शामिल किये गये।

सुचारू ढंग से चुनाव सपन्न कराने के लिये चुनाव अधिकारी उमाकांत भारद्वाज तथा उनका सहयोग करने वाले अग्र बंधुओं का भी समान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here