Home छत्तीसगढ़ 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण,कई नक्सली गतिविधियों...

13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण,कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रही…

55
0

 कवर्धा। कबीरधाम जिले में 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली का नाम रनीता उर्फ हिड़मे कवासी है, जो सुकमा जिले की निवासी है.

 

रनीता 2016 से नक्सलियों के साथ सक्रिय थी और इस दौरान कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रही. पुलिस के कार्यशैली से प्रभावित होकर की सरेंडर एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय मोहबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान पुलिस ने पुनर्वास योजना के तहत महिला को 25 हजार का चेक दिया.

आत्मसमर्पित महिला का नक्सली संगठन में कार्यकाल-

  • वर्ष जुन 2016 में किस्टाराम एरिया में बाल संगम में शामिल हुआ.
  • वर्ष 2017 में संगठन में पूर्ण सदस्य बना, 06 माह किस्टाराम क्षेत्र में रही.
  • सितंबर 2017 में विस्तार के लिए एमएमसी जाने कोतुल एरिया माड़ आयी.
  • सितंबर 2017 में माड़ क्षेत्र से 20 लोगों के साथ विस्तार के लिये एमएमसी में आकर टांडा एरिया पहुंची.
  • अक्टुबर2017 से 2020 तक टांडा एरिया कमेटी में रही.
  • वर्ष 2021 से टांडा एरिया कमेटी को समाप्त कर मलाजखंड और दर्रेकसा में शामिल करने पर मलाजखंड एरिया कमेटी में सदस्य के रूप में जनवरी-फरवरी 2024 तक सक्रिय रही.
  • मलॉजखण्ड़ एरिया में एसजेडसीएम/ डिवीजन सचिव- विकास नागपुरे के साथ रही.
  • संगठन में 2022 में संगठन में मलॉजखण्ड़ एरिया कमेटी कमांडर के साथ शादी हुआ था। एक साल बाद पति-पत्नि अलग हो गए.
  • संगठन में छोटे स्तर के कैडर के साथ भेदभाव, दुर व्यवहार के कारण संगठन छोड़कर चली आई.
  • संगठन में धारित हथियार-12 बोर.
  • अपराधिक रिकार्ड-जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्ड़ाई क्षेत्रांतर्गत 03, जिला बालाघाट म0प्र0 क्षेत्रांतर्गत 19 घटित माओवादी घटनाओं में शामिल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here