Home छत्तीसगढ़ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 1 जवान शहीद, मेजर समेत 4 जवान...

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 1 जवान शहीद, मेजर समेत 4 जवान घायल,एक आतंकि भी ढेर…

83
0

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसके बाद सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ। इस एनकाउंटर में एक जवान की शहादत की खबर सामने आई है। वहीं रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस हमले में एक मेजर समेत चार जवान भी घायल हो गए हैं।

सेना और आतंकियों के बीच यह एनकाउंटर माछिल सेक्टर के पास हुआ है। हमले में घायल जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस आतंकी हमले में एक भारतीय जवान की शहादत हुई है। वहीं अब तक जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है।

छिपकर किया जवानों पर हमला
जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों को कमकारी इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, और इसीलिए वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसमें कुछ जवान घायल हो गए। दूसरी ओर आशंका ये भी है कि हमले के बाद आंतकी जंगल में भाग गए हैं। अतिरिक्त जवानों को जंगल में भेजा गया है जो कि आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि बीते बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा केकोवुत इलाके में एक आतंकी हमले में नॉन कमीशंड ऑफिसर दिलावर सिंह घायल हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया था। वहीं मंगलवार को पुंछ में हुए आतंकियों के साथ एनकाउंटर में लांस नायक सुभाष कुमार शहीद हो गए थे।

40 से 50 आतंकियों के छिपे होने की खबर
सूत्र के मूताबिक हैं कि जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी जिलों के ऊपरी इलाकों में 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकी छुपे हो सकते हैं, जिसके चलते सेना के जवानों ने उनके खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है और ढूंढ-ढूंढकर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले 46 दिन से सात आतंकी वारदातों में 11 सैन्य जवान शहीद हो चुके है, जबकि 10 आम नागरिकों की मौत हुई है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अब इसको लेकर एक निर्णायक रणनीति बनानी ही होगी, क्योंकि आतंकी हमला करके गायब हो रहे हैं, इसलिए इनका सफाया जरूरी हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here