मेरठ. CSIR नेट की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन नकल के मामले पर एसटीएफ मेरठ यूनिट ने बड़ा एक्शन लिया है. अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्न पत्र हल करने वाले सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के आईटी मैनेजर सहित 7 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुभारती आईटी मैनेजर अरुण शर्मा, कम्प्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार, आईटी कंपनी का सॉफ्टवेयर ऑपरेटर अंकुर सैनी, अंकित, तमन्ना, मोनिका, ज्योति हैं. इनके पास से एक लैपटॉप, पांच सीपीयू, दो ब्लूटूथ पेन ड्राइव, 4 सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के प्रवेश पत्र, चार मोबाइल, पैन कार्ड आदि बरामद किए गए हैं.
सुभारती विवि में एसटीएफ को ऑनलाइन परीक्षा भर्ती में सिस्टम हैक करके एवं सॉल्वर बैठकर परीक्षा करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके संबंध में एसटीएफ ने सुभारती विश्वविद्यालय में छापेमारी की. एसटीएफ ने बताया कि वर्तमान समय में सीएसआईआर नेट की भर्ती परीक्षा की जा रही है जो एनएसई आईटी कंपनी द्वारा कराई जा रही है.
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सुभारती कॉलेज स्थित लॉ डिपार्टमेंट की कंप्यूटर लैब में आयोजित हो रही सीएसआईआर नेट की ऑनलाइन परीक्षा में सुभारती विश्वविद्यालय में नियुक्त आईटी मैनेजर ने लैब से अलग अपने रूम में अनाधिकृत सिस्टम तैयार कर अपने माध्यम से परीक्षा में सेंध मारी करके अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा पास करने का कार्य किया जा रहा है. इस सूचना पर एसटीएफ ने छापेमारी की और वहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सिस्टम का आईपी एड्रेस बताकर उसका एक्सेस भी बाहर बैठे साथियों को बताया
सुभारती विश्वविद्यालय में नियुक्त आईटी मैनेजर अरुण कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनाधिकृत रूप से अपने रूप में सीपीयू तैयार किया. जिसे परीक्षा लैब में सर्वर के नेटवर्क से कनेक्ट कर रखा था तथा जिस अभ्यर्थी की परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करना होता था; उसकी परीक्षा के लिए आवंटित किए गए सिस्टम का आईपी एड्रेस लैब में मौजूद विनीत कुमार लैब असिस्टेंट सुभारती विश्वविद्यालय में मेरठ अंकुर सैनी सर्वर ऑपरेटर की मदद से पता करके परीक्षा केंद्र से बाहर बैठे अन्य साथियों को बता देता था. तैयार किए गए इस अनाधिकृत सिस्टम का एक्सेस भी रिमोट एक्सेस टूल के माध्यम से अजय उर्फ बच्ची को दे देता था.
सुभारती विश्वविद्यालय ने पल्ला झाड़ा, कहा- हमारा लेना-देना नहीं
अजय बाहर बैठकर एनीडेस्क की मदद से दिए गए आईपी के जरिए सिस्टम के माध्यम से अभ्यर्थियों का प्रश्न पत्र हल करते थे. एसटीएफ ने मेरठ के जाना थानी में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं सुभारती विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी कर अपने आप को इस परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं बताया है. उनका कहना है कि सुभारती कॉलेज का इस परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.