Home छत्तीसगढ़ घर में मां और बेटी की मिली अधजली लाश: घटना से...

घर में मां और बेटी की मिली अधजली लाश: घटना से गांव में हड़कंप, जांच जुटी पुलिस

68
0

मामले एसडीओपी कसडोल ने बताया कि मां-बेटी की अधजली लाश मिली है. शरीर में चोट के निशान भी हैं. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जिनके आने के बाद मामले की जांच में तेजी आएगी. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है.

मिली जानकारी के अनुसार मां और बेटी दोनों घर में अकेली रहती थीं. मृतिका के भाई ने जब आज फोन किया और संपर्क नहीं हो पाया, तो उसने पड़ोसी को फोन किया. जब पड़ोसी ने जब घर में जाकर देखा, तो मां और बेटी की लाश पड़ी हुई थी, जिसके बाद घटना की पुलिस को सूचना दी गई. मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here