Home छत्तीसगढ़ संजय बहादुर सिंह ‘मानवता की सेवा ’ के लिए हुए सम्मानित…

संजय बहादुर सिंह ‘मानवता की सेवा ’ के लिए हुए सम्मानित…

70
0

राजनांदगांव । लाल चंद्र बहादुर एजुकेशनल सोसाइटी के निदेशक संजय बहादुर सिंह को मानवता के लिए उनके योगदान के लिए समानित किया गया है। विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान उनके नेतृत्व में रॉयल किड्स कॉन्वेंट स्कूल और डॉ. जे.बी. सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरूरतमंद परिवारों के लिए आशा की किरण बने हैं।

श्री सिंह की दयालुता और मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता ने कई छात्रों और उनके परिवारों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। उल्लेखनीय रूप से शारीरिक रूप से विकलांग प्रतिभाशाली छात्र पुष्कर साहू को आजीवन पूर्ण नि:शुल्क शिक्षा और खेल कोचिंग, पुष्कर की माँ को स्कूल में रोजगार के अवसर के साथ आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के कई छात्रों को शुल्क में छूट प्रदान किये। उनके निस्वार्थ प्रयासों ने उन्हें नई दुनिया और जागरण समूह से प्रतिष्ठित ‘मानवता की सेवा’ पुरस्कार दिलाया है, जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके समर्पण का प्रमाण है। श्री सिंह के मार्गदर्शन में, स्कूल करुणा, सहानुभूति और शिक्षा में उत्कृष्टता का पर्याय बन गए हैं।

उनके अनथक कार्य से दयालुता और उदारता की सिंह परिवार की स्थायी विरासत विस्तारित हुई है। संजय बहादुर सिंह को यह सेवा समान पुरस्कार मिलने पर समिति की अध्यक्षा डॉटर श्रीमती सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निदेशक सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, अकेडमीक डायरेटर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आई.के. वैष्णव, प्राचार्या डॉ अनुराधा शुला, एकता खंडेलवाल तथा सुषमा शुला ने बधाईयां दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here