Home छत्तीसगढ़ भारत को सक्षम, शक्तिशाली आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने वाला बजट -बृजमोहन...

भारत को सक्षम, शक्तिशाली आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने वाला बजट -बृजमोहन अग्रवाल…

34
0

देश में पहली मध्यम बर्गीय परिवारों की चिंता सहित किसान, युवा, गरीब व महिलाओं पर दिया गया विशेष ध्यान

राजनांदगांव । बजट पर संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार 28 जुलाई को प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने होटल एबीस ग्रीन में एक पत्रकार वार्ता लेते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट भारत देश को सक्षम, शक्तिशाली आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाने वाला बजट है। इस बजट में देश में पहली बार मध्यम वर्गीय परिवारों की चिंता की गई है, साथ ही अन्नदाता किसान, गरीब, महिलाएं वह युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में पहली बार मध्यम वर्गीय परिवारों की चिंता कर इसके लिए 75 मानक किये गये है।

उनके आश्रितों को जो पेंशन मिलती थी उसे बढ़ाकर 25 हजार रूपए किया गया है। साढ़े सात लाख के आय वाले लोगों को इंकम टैस में पूरी छूट दी गई है। व्यापार व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए केपिटल गेम आगे बढ़ाई गई है। घाटे में जाने वाले उद्योगों को सहायता दिए जाने के प्रावधान किए गए है। उन्होंने कहा कि उद्योग व्यवसाय के बिना रोजगार नहीं मिलता। इसके लिए कच्चा माल आवश्यक है। जिस पर सीमा शुल्क में छूट दी गई है। सोना-चांदी की कीमत कम की गई है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि छाीसगढ़ में लिथियम का भंडार मिला है। बजट में इसके टैस में कमी की गई है। टेलीकाम उपकरणों पर छूट, मोबाइल फोन के दाम में कमी की गई है। इससे हर वर्ग को लाभ होगा।

महिला सशक्तिकरण

प्रेस वार्ता में श्री अग्रवाल ने कहा कि देश की एक महिला विामंत्री द्वारा प्रस्तुत इस आम बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

महिलाओं के सशक्तिकरण लिए 3 लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए हास्टल उनके छोटे बच्चों के लिए झूला घर बालघर, तथा कार्यशील महिलाओं के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि मोदी जी की परिकल्पना थी कि सभी को शुद्ध जल ,मीठा पानी मिले। इसके लिए जल जीवन मिशन को पूरा करने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की गई है। गरीब का सपना अपना एक घर होने की रहती है। मोदी जी द्वारा गरीबों के लिए पहले 4 करोड़ घर खास चिंता की गई है। अब मोदी जी द्वारा मानी गई चार जातिया गरीब, किसान ,महिलाए व युवाओं के लिए इस बजट में विशेष प्रावधान किए गए है।

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि पहले का बजट टूकड़ो-टूकड़ों में हुआ करता था। सन् 2014 के पहले की वजट में केवल घोषणाएं की जाती थे पर उसे पूरा नहीं किया जाता था। मोदी जी के प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल का यह 11 वां बजट है। बजट में जो भी घोषणाएं की जाती है उसे पूरा किया जाता है। उक्त बजट पूरे भारत के विकास का बजट होता है। निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 472100 करोड़ का बजट गरीबों का बजट है। देश के अन्नदाताकिसान, मजदूर महिलाओं व युवाओं को उन्नति की ओर ले जाने वाला बजट है।

देश को विकसित बनाने का बजट

प्रेसवार्ता में जिले के सांसद संतोष पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचन्द पारख, प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व भाजपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा, आलोक बिन्दल, शिव वर्मा व मीडिया प्रकोष्ठ के अमर ललवानी, श्री मिश्रा आदि की उपस्थिति में सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है जिनके लिए सडक़, बिजली, पानी, आवास व स्वास्थ्य के लिए बजट में विचार किया गया है और प्रावधन रखे गए है।

देश में पहली बार अ.ज.जा. के लिए बुनियादी ढांचा, रोड, रेल, संचार स्वास्थ्य कनेटिीविटी के लिए काम किया गया है। देश के सभी को घर-पानी बिजली, स्वास्थ्य सुविधा युवाओं को रोजगार मिले इसकी चिंता की गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि पूंजीगत 11.11162 करोड़ रूपए इसके लिए आबंटित किया गया है। विामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा अब तक के सबसे ज्यादा बार प्रस्तुत किए गए इस 202425 के बजट दीर्घ कालिक सोच को दर्शाता है 2047 तक देश को विकसित बनाने का बजट है। इस बजट में गरीबों के लिए 3 करोड़ और पीएम आवास बनाने की स्वीकृति दी गई है।? इस बजट में छाीसगढ़ के 18 लाख गरीबों को छत मिलेगी। देश के 25 हजार गांवों को प्रधानमंत्री सडक़ से जोड़ा जाएगा। बजट में युवाओं पर फोकस सांसद श्री अग्रवाल ने बजट पर संवाद करते हुए कहा कि देश के एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक हजार इण्ड्रस्ट्रिजों को आईडेन्टीफाई किया गया है। इन स्थानों में युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के समय 12 महिने तक छ: हजार रूपया मासिक दिया जाएगा। मुद्रा लोन को 10 लाख के बजाय 20 लाख रूपए कर दिया गया है। जवानों को बिना किसी गारंटी के लोन मिलेगा। कौशल विकास के लिए 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। छात्रों को देश में ही शिक्षा ग्रहण करने पर 10 लाख का लोन/साढ़े सात लाख के लोन पर तीन प्रतिशत की छूट की व्यवस्था की गई है

अन्नदाताओं पर फोकस

श्री अग्रवाल ने बताया कि विामंत्री जी का बजट देश के अन्नदाताओं पर फोकस वाला बजट है। इसको कृषि के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि लाईमेट चेंज फसलों के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके लिए अनाज के क्षेत्र में 109 किस्में तैयार कर योजना बनाई गई है। प्राकृतिक उपज के लिए आर्गेनिक खेती हेतु किसानों को सहायता उपलध कराई जा रही है। बहुलता वाले इस देश में 2 लाख 66 हजार करोड़ इस क्षेत्र के लिए प्रावधान किए गए है। हर गरीब किसान जो पक्का मकान में रह सके इसके लिए व्यवस्था सहित 100 शहरों के विकास की व्यवस्था। हाइजेनिक फूड की व्यवस्था इस बजट में की गई है।

30 लाख की आबादी वाले शहरों का पूर्ण विकास किया जाएगा। किसानों को क्रेडिट कार्ड, 6 करोड़ किसानों के जमीन के रिकार्ड का डिजीटलाइजीकरण किया जाएगा। सांसद श्री अग्रवाल ने बताया किया 62 साल बाद देश को मोदी जी जैसा दबंग नेतृत्व वाला व सबका साथ-सबका विकास की सोंच रखने वाला प्रधानमंत्री मिला है। मोदी जी अपने नेतृत्व में देश की तकदीर व तस्वीर दोनों बदली है। मोदी जी की वर्तमान राजग गठबंधन वाली सरकार ने अपने बजट में आम आदमी के जीवन को आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पेट्रोलिंग पदार्थ भी सस्ते होंगे। इस बजट को कांग्रेस द्वारा कुर्सी बचाने वाला बजट कहे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस भोंडा विरोध करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here