Home छत्तीसगढ़ 4 अगस्त हरेली अमावस्या पर भगवान शनि देवजी का जन्मोत्सव, मनाया जायेगा…

4 अगस्त हरेली अमावस्या पर भगवान शनि देवजी का जन्मोत्सव, मनाया जायेगा…

43
0

राजनांदगांव। आगामी 4 अगस्त हरेली अमावस्या पर भगवान शनि देवजी का जन्मोत्सव प्राचीन शक्ति सिद्ध पीठ कामठी लाईन में धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर के पुजारी पं. अनुप शर्मा ने बताया कि रविवार 4 अगस्त को प्रातः ब्राम्हमुहूर्त में जलाभिषेक, तेलाभिषेक व विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इस हेतु मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। दोपहर एक बजे से मंदिर के बाजू में ही भंडारा प्रसादी, संध्या 3.30 बजे महाआरती, 8 बजे से सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है। मंदिर के पुजारी पं. अनुप शर्मा ने मंदिर के सभी कार्यक्रमों व यज्ञ अनुष्ठान में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here