Home देश अगस्त में 10 दिन शेयर बाजार रहेगा बंद, देखें NSE और BSE...

अगस्त में 10 दिन शेयर बाजार रहेगा बंद, देखें NSE और BSE की छुट्टियों की लिस्ट

42
0

जुलाई का महीना खत्म होने वाला है, और नया महीना अगस्त कल से शुरू हो जाएगा. अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो जान लें कि अगस्त में कितने दिन शेयर बाजार बंद रहने वाला है जिससे आप ट्रेडिंग की प्लानिंग कर पाएंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बीएसई में अगले महीने में कुल 10 दिन कारोबार नहीं होगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा 15 अगस्त का अवकाश भी शामिल है.

15 अगस्त को बंद रहेगा बाजार
देश भर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है. इस खास मौके पर एनएसई और बीएसई (NSE BSE) बंद रहेंगे. इसके साथ ही इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, कैपिटल मार्केट, एसएलबी सेगमेंट, इक्विटी सेक्टर और करेंसी बाजार में भी किसी तरह का कारोबार इस पब्लिक हॉलिडे के कारण नहीं होगा.

अगस्त में इन दिनों पर शेयर बाजार में रहेगी छुट्टी
3 अगस्त 2024- शनिवार के कारण शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी
4 अगस्त 2024- रविवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
10 अगस्त 2024- शनिवार के बार बाजार में ट्रेंडिंग नहीं होगी
11 अगस्त 2024- रविवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
15 अगस्त 2024- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेगा
17 अगस्त 2024- शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी
18 अगस्त 2024- रविवार के कारण बाजार में अवकाश रहेगा
24 अगस्त 2024- शनिवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
25 अगस्त 2024- रविवार के कारण बाजार में छुट्टी रहेगी
31 अगस्त 2024- शनिवार के कारण मार्केट में छुट्टी रहेगी
पूरे साल इतने दिन शेयर बाजार में रहेगा अवकाश
02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के कारण बाजार बंद रहेगा
1 नवंबर 2024 को दीपावली के कारण मार्केट बंद रहेगा
15 नवंबर 2024 को गुरुनानक जयंती के कारण मार्केट में अवकाश रहेगा.
25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण छुट्टी रहेगी
अगस्त में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद?
अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. अगले महीने बैंक कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा हरियाली तीज, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के अवकाश भी शामिल हैं. बैंक हॉलिडे के दिन कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here