Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

41
0

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागीय कामकाज की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिले में डायरिया, मलेरिया जैसे मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित रखने, स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, अवैध भ्रूण हत्या व लिंग परीक्षण पर सख्त कार्यवाही एवं जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का समुचित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, सीएमएचओ डॉ. पी कुदेसिया, डीपीएम, समस्त बीएमओ, बीपीएम, नोडल अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।