शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF Ranking 2024 जारी कर दी है. इसमें देशभर के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी गई है. NIRF रैंकिंग 2024 में आप मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, इनोवेशन, मेडिकल, डेंटल, लॉ, रिसर्च, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, एग्रिकल्चर जैसी कैटेगरी की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज के नाम चेक कर सकते हैं. NIRF रैंकिंग 2024 nirfindia.org पर अपलोड कर दी गई है.
एनआईआरएफ रैंकिंग सिर्फ नेशनल लेवल के आधार पर जारी नहीं की गई है. इसे स्टेट लेवल पर भी रिलीज किया गया है. एडमिशन सेशन के बीच यह रैंकिंग जारी होने से स्टूडेंट्स को काफी मदद मिलेगी. वह किसी भी संस्थान में एडमिशन हासिल करने से पहले वहां का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इससे उन्हें अंदाजा लग जाएगा कि वहां पढ़ाई कैसी होती है, इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है और अन्य सुविधाओं का क्या हिसाब-किताब है. चेक करिए हर कैटेगरी के टॉप कॉलेज/ यूनिवर्सिटी का नाम.
India Rankings 2024: ओवरऑल बेस्ट रैंकिंग
ओवरऑल बेस्ट रैंकिंग में हर कैटेगरी के इंस्टीट्यूट को रिव्यू किया गया है
1- आईआईटी मद्रास, स्कोर- 86.42
2- आईआईएससी बेंगलुरु, स्कोर- 83.28
3- आईआईटी बॉम्बे, स्कोर- 81.37
4- आईआईटी दिल्ली, स्कोर- 80.31
5- आईआईटी कानपुर, स्कोर- 77.56
Top Universities in India: भारत की टॉप यूनिवर्सिटी
इस कैटेगरी में देश की टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बताई गई है.
1- आईआईएससी बेंगलुरु, स्कोर- 83.29
2- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, स्कोर- 69.80
3- जामिया मिलिया इस्लामिया, स्कोर- 68.11
4- मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, स्कोर- 67.18
5- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, स्कोर- 66.05
Top College in India: देश के टॉप कॉलेज
इस कैटेगरी में देश के टॉप कॉलेजों की रैंकिंग चेक कर सकते हैं.
1- हिंदू कॉलेज- 74.47
2- मिरांडा हाउस, स्कोर- 73.22
3- सेंट स्टीफंस कॉलेज, स्कोर- 72.97
4- रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, स्कोर- 72.97
5- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, स्कोर- 72.59
Top Research Institutes in India: देश के टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट
इस वर्ग में देश के टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट की डिटेल्स देख सकते हैं.
1- आईआईएससी बेंगलुरु, स्कोर- 84.98
2- आईआईटी मद्रास, स्कोर- 83.29
3- आईआईटी दिल्ली, स्कोर- 81.08
4- आईआईटी बॉम्बे, स्कोर- 77.75
5- आईआईटी खड़गपुर, स्कोर- 72.65
Top Engineering Colleges in India: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
बीटेक में एडमिशन से पहले आप देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंक चेक कर सकते हैं.
1- आईआईटी मद्रास, स्कोर- 89.46
2- आईआईटी दिल्ली, स्कोर- 86.66
3- आईआईटी बॉम्बे, स्कोर- 83.09
4- आईआईटी कानपुर, स्कोर- 82.79
5- आईआईटी खड़गपुर, स्कोर- 76.88
Top Management Colleges in India: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज
देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई करने के लिए यह लिस्ट जरूर देखें.
1- आईआईएम अहमदाबाद, स्कोर- 83.32
2- आईआईएम बैंगलोर, स्कोर- 81.16
3- आईआईएम कोझिकोड, स्कोर- 77.90
4- आईआईएम दिल्ली, स्कोर- 76.25
5- आईआईएम कोलकाता, स्कोर- 75.07
Top Pharmacy Institutes in India: देश के टॉप फार्मेसी इंस्टीट्यूट
फार्मेसी की पढ़ाई करने के लिए ये संस्थान बेस्ट हैं-
1- जामिया हमदर्द, स्कोर- 84.01
2- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (हैदराबाद), स्कोर- 80.29
3- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (पिलानी), स्कोर- 78.95
4- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी (ऊटी), स्कोर- 77.13
5- इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, स्कोर- 74.69
Top Medical Colleges in India: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज
एमबीबीएस के लिए इन कॉलेजों को टॉप रैंकिंग दी गई है-
1- एम्स दिल्ली, स्कोर- 94.46
2- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, स्कोर- 80.83
3- क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, स्कोर- 75.11
4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस, स्कोर- 71.92
5- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, स्कोर- 70.74
Top Architecture & Planning Institutes in India: देश के टॉप आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग इंस्टीट्यूट
इसमें भारत के बेस्ट आर्किटेक्चर और प्लानिंग इंस्टीट्यूट का स्कोर चेक कर सकते हैं-
1- आईआईटी रुड़की, स्कोर- 84.92
2- आईआईटी खड़गपुर, स्कोर- 80.71
3- एनआईटी कालीकट, स्कोर- 79.51
4- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर, स्कोर- 69.71
5- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (नई दिल्ली), स्कोर- 69.00
Top Agriculture & Allied Sector Institutes in India: देश के टॉप एग्रिकल्चर एंड एलीड सेक्टर इंस्टीट्यूट
कृषि की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज चुनना है तो इस लिस्ट से मदद मिल सकती है-
1- इंडियन एग्रिक्लचरल रिसर्च इंस्टीट्यूट, स्कोर- 87.98
2- आईसीएआई- नेशनल डेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, स्कोर- 71.18
3- पंजाब एग्रिकल्चरल इंस्टीट्यूट, स्कोर- 69.63
4- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, स्कोर- 68.32
5- इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (इज्जतनगर), स्कोर- 67.76
Top Innovation Institute in India: देश के टॉप इनोवेशन इंस्टीट्यूट
इस वर्ग में भारत के टॉप इनोवेशन इंस्टीट्यूट की डिटेल्स देख सकते हैं.
1- आईआईटी बॉम्बे
2- आईआईटी मद्रास
3- आईआईटी हैदराबाद
4- आईआईटी बेंगलुरु
5- आईआईटी कानपुर
Top Open University in India: देश की टॉप ओपन यूनिवर्सिटी
अगर आप रेगुलर कॉलेज से पढ़ाई करने के बजाय ओपन यूनिवर्सिटी से डिग्री लेना चाहते हैं तो यह लिस्ट काफी काम आ सकती है.
1- इग्नू
2- नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी
3- डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
Top Skill University in India: देश की बेस्ट स्किल यूनिवर्सिटी
स्किल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 3 यूनिवर्सिटीज को ही रैंकिंग दी गई है.
1- सिंबायसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
2- श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी
3- भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी
Top State Public University in India: देश की टॉप स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी
इस साल राज्यवार टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग भी जारी की गई है.
1- अन्ना यूनिवर्सिटी (चेन्नई), स्कोर- 78.14
2- जाधवपुर यूनिवर्सिटी, स्कोर- 77.74
3- सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, स्कोर- 70.26
4- कलकत्ता यूनिवर्सिटी, स्कोर- 68.96
5- पंजाब यूनिवर्सिटी, स्कोर- 67.43