Home देश एक दिन में एचडीएफसी बैंक के निवेशकों के 42000 करोड़ रुपये साफ

एक दिन में एचडीएफसी बैंक के निवेशकों के 42000 करोड़ रुपये साफ

23
0

मुनाफावसूली के कारण एचडीएफसी बैंक के शेयर में मंगलवार को करीब 3.50 प्रतिशत की गिरावट आई. बिकवाली दबाव से बैंक का बाजार पूंजीकरण 42,205.92 करोड़ रुपये लुढ़क गया. शेयर में गिरावट का कारण संभवत: हाल में एमएससीआई (मॉर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशन) सूचकांक में बदलाव से उम्मीद से कम कोष (पैसिव फंड) का आना है.

बीएसई में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,603.60 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 3.60 प्रतिशत टूटकर 1,601.20 रुपये पर आ गया था. एनएसई में यह 3.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,603.20 रुपये पर बंद हुआ.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक में गिरावट का कारण हाल में एमएससीआई सूचकांक में फेरबदल के कारण उम्मीद से कम ‘पैसिव फंड’ का प्रवाह होना है.’’ बैंक का बाजार पूंजीकरण 42,205.92 करोड़ रुपये घटकर 12,21,541.23 करोड़ रुपये रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से एचडीएफसी बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा.

विदेशी पूंजी की निकासी के बीच मंगलवार को एचडीएफसी बैंक में भारी बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आने से निवेशकों की संपत्ति 4.52 लाख करोड़ रुपये घट गई. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 692.89 अंक यानी 0.87 प्रतिशत टूटकर 78,956.03 अंक पर बंद हुआ. बाजार में आई इस तेज गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,52,565.44 करोड़ रुपये घटकर 4,45,30,265.42 करोड़ रुपये (5.30 लाख करोड़ डॉलर) रह गया. व्यापक बाजार में बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 1.16 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.98 प्रतिशत घट गया.