Home छत्तीसगढ़ रायपुर: विशिष्ट सेवाओं के लिए सीएम के सचिव आईपीएस भगत का चयन,...

रायपुर: विशिष्ट सेवाओं के लिए सीएम के सचिव आईपीएस भगत का चयन, पुलिस के इन 25 जाबांजों को मिलेगा प्रेसिडेंट मेडल

29
0

छत्तीसगढ़ के जांबाज अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल मिलेगा. 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 25 अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया जाएगा. राज्य के 15 अधिकारियों को वीरता पदक, 1 अधिकारी को सराहनीय सेवाओं के लिए और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक दिए जाएंगे. वीरता पदक के लिए इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा, सब इंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े, हेड कॉन्सटेबल अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल, तुलाराम कोहरामी, कॉन्सटेबल गोपाल बोड्डू, हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर, गोविंद सोढी, सुकारू राम, मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमां, धनीराम कोरसा और कृष्ण टाटी का चयन किया गया है.

इसी तरह असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह राव तो सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा. विशिष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत, आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज, उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर, असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव, कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे, सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद, प्रधान आरक्षक धर्म सिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर के नामों का चयन किया गया है.

कल जनता के लिए खुला रहेगा विधानसभा भवन
दूसरी ओर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा भवन नागरिकों के लिए खुला रहेगा. विधानसभा सचिवालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. विधानसभा परिसर में सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा. इस अवसर पर विधानसभा भवन नागरिकों के लिए सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक खुला रहेगा.