Home छत्तीसगढ़ पीपरखार मे हरेली के अवसर पर गौठान का लोकार्पण और ग्राम मे...

पीपरखार मे हरेली के अवसर पर गौठान का लोकार्पण और ग्राम मे विभिन्न खेलो का हुआ आयोजन

90
0

छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन देने की मंशा के अनूरूप आज विकासखंड अं.चौकी तथा विधानसभा मोहला मानपुर के वनांचल ग्राम पिपरखार में हरेली त्योहार का एतिहासिक आयोजन किया गया तथा खेलो को प्रोत्साहित करते हुए ग्राम मे लोगो द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया।
हरेली के शुभ अवसर पर ग्राम पीपरखार मे छत्तीसगढ़ शासन की योजना नरवा, गरूआ, घुरूआ,अऊ बाड़ी के अंतर्गत गौठान निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि मोहला मानपुर क्षेत्र के विधायक मान.इंन्द्रशाह मंडावी थे। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मान. जिलापंचायत सदस्य बिरेन्द्र कुमार मसिया ,विषिष्ट अतिथी शिवचरण अमरिया थे।
विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित किया कर लोगो को हरेली त्योहार की शुभकामनाएं दी। आज के इस कार्यक्रम मे सरपंच अमरसिंग किरगे, भंवरसिग मंडावी, विमल साहू , शंकर तिवारी जनपद उपाध्यक्ष, सौरभ मिलिंद युकां महासचिव , रामेन्द्र भुआर्य, योगेन्द्र रामटेके ,महेंद्र कुंभकार अध्यक्ष एनएसयूआई पूरन्दर भरद्वाज, तथा गाव के गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here