Home देश LPG सिलिंडर अब और सस्‍ता, दो महीने में 163 रुपये घट गए...

LPG सिलिंडर अब और सस्‍ता, दो महीने में 163 रुपये घट गए दाम

65
0

सरकार हर घर को साल में 14.2 किलो के 12 सिलिंडर पर सब्सिडी देती है.

LPG Cylinder Price Today: एलपीजी के दाम 1 अगस्‍त, 2019 से कम कर दी गई हैं. इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्‍ली में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2KG LPG सिलिंडर के दाम 62.50 रुपये घट गए हैं. कंपनी का कहना है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में LPG के दाम और डॉलर-रुपये एक्‍सचेंज रेट को आधार बनाकर यह कटौती की गई है.

इंडियन ऑयल द्वारा बयान के अनुसार, “घरेलू LPG उपभोक्‍ताओं को अब 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर के लिए 574.50 रुपये नकद देने होंगे. जुलाई 2019 में ग्राहकों को 637 रुपये चुकाने पड़ते थे.

जुलाई में भी LPG सिलिंडर के दाम में 100.50 रुपये की कटौती की गई थी. इस तरह देखें तो दिल्‍ली के भीतर, पिछले दो महीनों में नॉन-सब्सिडी वाले LPG सिलिंडर के दामों में 163 रुपये की कमी आई है.

सरकार हर घर को साल में 14.2 किलो के 12 सिलिंडर पर सब्सिडी देती है. इसके अतिरिक्‍त सिलिंडर लेने पर ग्राहक को मार्केट प्राइस देना होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here