अम्बागढ़ चौकी(अबतक समाचार वेबडेस्क):-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना ग्रामीणों के लिए अब गांव एवं ग्रामीणों की तस्वीर और तकदीर बदलती दिख रही है. गांवों में ‘नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी‘ के संरक्षण-संवर्धन के कार्यों ने अब मूर्त रूप लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक में छछानपहारी गांव में पुराने गौठान को ‘गरूवा’ कार्यक्रम के तहत नए ढंग से विकसित किया गया है। जिसका लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग व आबकारी मंन्त्री कवासी लखमा के करकमलो से हुआ।
मोहला मानपुर विधायक इंदर शाह मंडावी तथा खुज्जी विधायिका छन्नी साहु ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किये सफल प्रयासों के सहराना करते हुए नागरिकों को संबोधित किया। उनके बाद मंच से छत्तीसगढ़ शाशन के उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने उद्बोधन मे छत्तीसगढ़ शाशन को धन्यवाद दिया और कांग्रेस की सरकार को किसानो व जनता की सरकार बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खुज्जी विधानसभा के विधायिका श्रीमति छन्नी साहु तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे मोहला मानपुर के विधायक इंन्द्रशाह मंडावी , नगरपंचायत अं.चौकी अध्यक्ष अनिल मानिकपूरी , पूर्व विधायक भोलाराम साहू , तरूण सिन्हा , रफीक खान , पार्षद रितेश मेश्राम , जनपद सदस्य नरेश शुक्ला थे।
मंच का संचालन नगरपंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने द्वारा किया गया।आज के इस कार्यक्रम मे कांग्रेस व एनएसयूआई के साथी खुज्जी विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, यूकां महासचिव सौरभ मिलिंद , श्याम सूदर लाटा , जयलाल सिनहा , अवधेश त्रिपाठी, चंदु साहू , अध्यक्ष चुम्बन साहू, ललित साहू , राहुल साहू , मुकेश सिन्हा , संदीप दूबे , संतोष लाटा , पींटू तिवारी , कीशोर यादव, सहित बहुतो की संख्या मे गांव के नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों तथा स्कूल के विद्यार्थीयो की उपस्थिति रही । स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को समापन हुआ।