Home छत्तीसगढ़ (राजनादगांव )डीआरजी एवं सीएएफ के जवानों को मिली सफलता ,महाराष्ट्र सिमा से...

(राजनादगांव )डीआरजी एवं सीएएफ के जवानों को मिली सफलता ,महाराष्ट्र सिमा से लगे जंगलों माओवादियो में मुठभेड़ जारी

89
0


राजनांदगांव (अबतक समाचार वेबडेस्क):- थाना बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाडियों में माओवादियों होनेे की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी, जहाॅ आज सुबह 08.00 से माआवोदियों के साथ मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 07 माओवादियों का शव एवं ak-47, 303 राइफल,12 बोर बंदूक सिंगल शाट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है।सुबह से चल रहे इस मुठभेड़ में तीन जवानों को गोली लगने की एवं मुठभेड़ लगातार जारी होने की खबर आ रही है।जिसकी पुष्टि एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here