Home छत्तीसगढ़ मानसून विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ सहित 15 राज्यो में मानसून अलर्ट

मानसून विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ सहित 15 राज्यो में मानसून अलर्ट

69
0


रायपुर। देश के 15 राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात के वडोदरा शहर में बाढ़ जैसे हालात अभी भी बने हुए हैं. वहीं मुंबई में सुबह से तेज बारिश हो रही है. मायानगरी में कई जगहों पर 3 से 4 फीट पानी भर गया है. इधर दिल्ली-एनसीआर में भी अगले दो घंटे के भीतर तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मोदी नगर, गाजियाबाद, चपरौला, फरीदाबाद, पलवल, सोहाना, बिजनौर, रुड़की, जहांगीराबाद, गुलोठी, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मुंबई में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कोकंण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं पूर्वी राजस्थान में भारी मात्रा में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

वहीं तटीय इलाकों में कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, और पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

अरब सागर में तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है. इसका प्रभाव उत्तर, केंद्रीय और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में ज्यादा रहेगा।

उत्तर और केंद्रीय बंगाल की खाड़ी में और गुजरात-महाराष्ट्र-गोवा के तटीय इलाकों में ऐसा ही प्रभाव देखने को मिल सकता है. आंध्र प्रदेश के भी समुद्र तटीय इलकों में ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. ओडिशा और अंडमान, निकोबार तट पर तेज हवाएं जारी रह सकती हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र तटीय इलकों में न जाने की हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here