Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)तालाब में नहाने गए ग्रामीण की डूबने से मौत

(अम्बागढ़ चौकी)तालाब में नहाने गए ग्रामीण की डूबने से मौत

110
0

अम्बागढ़ चौकी – थाना क्षेत्र के ग्राम थुहाडबरी में आज सुबह तालाब नहाने गए एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई ! ग्राम थुहाडबरी निवासी बंशी ठाकुर पिता मयाराम ठाकुर उम्र 42 वर्ष आज सुबह 7 बजे गांव के तालाब में नहाने गया हुआ था ! ग्रामीणों को बंशी ठाकुर के डूबने की खबर मिली उन्होंने आनन फानन में जाकर मृतक को तालाब के बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी ! जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ,पुलिस मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया डूबने का कारण अभी अज्ञात है ! उक्त जानकारी विवेचक एएसआई पीआर ठाकुर ने दी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here